
हम आप सबका स्वागत करते हैं अपनी “कलम एक कुदाल“kalamekkudal.com पर ।
आईये जानते हैं हमारे बारे में,
वैसे हमने इस वेबसाइट का लक्ष्य रखा है कि लोगो शुद्ध हिंदी में विज्ञान, अध्यात्म, आस्था तथा सामाजिक, भौगोलिक तथा राजनैतिक व् मानव सभ्यता और संस्कृति से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराएं ।
जब हमने इस बारे में सोचा, तब हर जगह केवल जानकारियां अंग्रेजी भाषा में दिखाई दे रही है।
इस तरह हमारे लोगो बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसीलिए हम कुछ करना चाहते है कि लोगो की शिक्षा से सम्बंधित परेशानी को दूर किया जा सके ।
हम Technical background से हैं इसीलिए हमने शुद्ध हिंदी का ब्लॉग शुरू करने का सोचा और फिर इस तरह ही “कलम एक कुदाल” kalamekkudal.com का जन्म हुआ ।
शुरू से ही हमने कोसिस की। कि “कलम एक कुदाल” kalamekkudal.com से त्वरित विषयों पर कुछ सरल भाषा में एक अच्छी जानकारी दी जाये। जिसे हर कोई व्यक्ति आसानी से समझ सके। फिर कुछ पाठको ने मुझे सभी विषयों को लेकर पोस्ट करने को कहा जिससे फिर अब आपको लगभग सभी विषयों में पोस्ट पढ़ने को जल्द उपलब्ध हो जायेंगे।
हमारा मुख्य उद्देश्य पाठको को सरल भाषा में आयुर्वेदिक, वैज्ञानिक, आध्यात्मिक, मुख्य सामाजिक मुद्दों, मानव सभ्यताओं एवं संस्कृतियों पर आधारित जानकारियों उपलब्ध करना है।
जिससे कि लोग अपने को समय के साथ चलने के अनुकूल बना सके।
इस वेबसाइट पर आपको हमारे बारे में, सामाजिक विषय, आध्यात्मिक, आयुर्वेदिक, वैज्ञानिक, मानव सभ्यताओं एवं संस्कृतियों पर जानकारी उपलब्ध रहेगी। तथा आपको समय समय पर सभी article को update भी मिलते रहेंगे।
जिससे कि हमारे द्वारा दी गई कोई भी जानकारी से आपलोग upto date रहें।
हमारे पास एक बहुत अच्छी बेहतरीन टीम है जिसमे सम्बंधित विषय के जानकर हैं।
हम एक ऐसी टीम है जो निस्वार्थ आपकी सेवा में आपको मुफ्त जानकारी उपलब्ध कराते हैं । स्थापना जून-2020
टीम -5 से 7
ईमेल -mridulakshak@gmail.com