भारत का भाग्य विधाता

एक बेटा अपनी भीगी पलकों से
अपना दर्द सुनाता है
भारत से मेरा माँ बेटे का नाता है
जो यह माने बैठा है कि
वो भारत का भाग्य विधाता है
उसको लगता है कि
उसकी मुट्ठी में भारत माता है

जिसको मेरा होना
फूटी आंखों नहीं सुहाता है
उससे कह दो भारत माता से मेरा
एक मां बेटे का नाता है
इस मिट्टी से मेरा मां बेटे का नाता है
जितनी मोहब्बत मां को दिल में
अपनी हर संतान से है
जितनी मोहब्बत मेरे को
शिव भगवान से है
कितनी बार बताऊं उतनी मोहब्बत
मुझे मेरे हिन्दोस्तान से है
मेरा जिस्म तो, मेरा जिस्म तो
मर कर इस मिट्टी में मिल जाएगा
मेरे देश का मुझसे,
मां बेटे का नाता है
कभी-कभी ये दर्द सिमटकर
आंसू में बह जाता है
भारत की मिट्टी से मेरा
एक मां बेटे का नाता है
जब तक जिस्म में सांस रहेगी
गीत यही मैं गाऊंगा
जान लुटाई है पहले भी
आगे भी जान लुटाऊंगा
बच्चा बच्चा आज चीख चीखकर
बात यही दोहराता है
कि भारत मां से
मेरा भी मां बेटे का नाता है
मौत किसी की भी हो कितनी पत्थर
दिल हो पर मां तो मां होती है
सुन मेरी भारत माता तुझे
एक बेटा अपनी भीगी पलकों से
अपना दर्द सुनाता है
भारत की मिट्टी से,
मेरा मां बेटे का नाता है
अपने आचरण और व्यवहार से हमारा प्रतिनिधित्व करें। सुशिक्षित हों, इस लायक हों कि आत्मशोधन और आत्मनिर्माण के अलावा लोक निर्माण की जिम्मेदारी निभा सकते हों लोकहित के लिए, जिसमें मानव-जाति का हित जुड़ा हुआ है, दोनों काम करता हुआ चला जाएगा। आप Hindi, (हिंदी) में जानना चाहे जिसमे की देश प्रेम और उस पर समर्पित पर बेहतरीन कविताएं, रचनाएँ ( क़लम एक कुदाल ) मिलती है जिन्हे आप Facebook, Whats App पर post व शेयर कर सकते हैं पढ़िए देश प्रेम और उस पर समर्पित पर बेहतरीन रचनाएँ ( क़लम एक कुदाल )
- भारत सबसे महान शब्द
- क्यों कोसता सरकार को
- हमारी स्वतंत्रता और गुलामी
- ये देश हमारा हैं
- देश लिखेगा इतिहास अनोखा
- आज़ादी के गांव में
- राजनेता कभी किसी का
10 Responses
[…] भारत का भाग्य विधाता […]
[…] भारत का भाग्य विधाता […]
[…] भारत का भाग्य विधाता […]
[…] भारत का भाग्य विधाता […]
[…] भारत का भाग्य विधाता […]
[…] भारत का भाग्य विधाता […]
[…] भारत का भाग्य विधाता […]
[…] भारत का भाग्य विधाता […]
[…] भारत का भाग्य विधाता […]
[…] भारत का भाग्य विधाता […]